बीजेपी तैयारी कर रही और हमारे वर्कर्स को कुछ पता नहीं'

बीजेपी तैयारी कर रही और हमारे वर्कर्स को कुछ पता नहीं'

'BJP अपनी तैयारी कर रही है और फिर हमारे नेता...', निगम चुनाव पर बोले पूर्व MLA शमशेर सिंह गोगी                   

हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सियासी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. संगठन को मजबूत करने लेकर रणनीति बनाई जा रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा है कि पार्टी को सिंबल पर ही नगर निगम चुनाव लड़ना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने की जरूरत पर बल दिया है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा, ''नगर निगम चुनाव में तो पार्टी को सिंबल पर लड़ना चाहिए. मेरा तो एक लाइन का एजेंडा है. नफा नुकसान सोचते-सोचते 75 साल निकल गए. अगर इस चुनाव को सिंबल पर लड़ेंगे तो इसके लिए कवायद करनी पड़ेगी, लोगों की ड्यूटी लगानी पड़ेगी. 

'बीजेपी तैयारी कर रही और हमारे वर्कर्स को कुछ पता नहीं' 

उन्होंने अपनी पार्टी को एक तरह से नसीहत देते हुए आगे कहा, ''किसी को याद ही नहीं है. बीजेपी अपनी तैयारी कर रही है फिर हमारे नेता कहेंगे कि ये हो गया भाई, बीजेपी जीत गई. हमारी पार्टी के वर्कर्स के पास अभी कुछ करने को ही नहीं है, उसे पता ही नहीं है कि क्या करना है तो वो कैसे लड़ेगा? अगर हम बीजेपी के खिलाफ खड़े नहीं होंगे, तो हम कैसे सफल होंगे?''

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने क्या कहा?

इससे पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ने को लेकर चर्चा की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि सिंबल पर लड़ने के फैसले से पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक स्पष्ट दिशा मिलेगी और लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी का संदेश बेहद ही मजबूती के साथ पहुंचेगा.

हरियाणा में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों पर सभी पार्टियों का फोकस है. प्रदेश में 34 शहरों में निकाय चुनाव होने हैं, इनमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 22 नगर पालिका शामिल है. अगले साल फरवरी में इन निकायों को लेकर चुनाव होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव में सभी भविष्यवाणियों को फेल करते हुए बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी. राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनी है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *