Bihar Politics: 'नीतीश जी समझ लीजिए...', बीजेपी ने की योगी मॉडल की मांग तो RJD और JDU के मिल गए सुर

Bihar Politics: 'नीतीश जी समझ लीजिए...', बीजेपी ने की योगी मॉडल की मांग तो RJD और JDU के मिल गए सुर

Bihar Politics: 'नीतीश जी समझ लीजिए...', बीजेपी ने की योगी मॉडल की मांग तो RJD और JDU के मिल गए सुर

Love Jihad law: बिहार में लव जिहाद कानून पर बहस छिड़ गई है. बीजेपी का कहना है कि यूपी मॉडल अपनाना चाहिए, लेकिन जेडीयू और आरजेडी इसके विरोध में है.

Bihar Politics: योगी मॉडल को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी इसकी वकालत कर रही है तो जेडीयू और आरजेडी विरोध कर रही है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने गुरुवार को कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ ठोस कानून बने. यूपी में उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है. बिहार में ऐसी ही कठोर कानून की जरूरत है ताकि लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगे व लव जिहाद की कोई हिमाकत न कर सके.

वहीं, इस पर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कुछ लोग यह समझते हैं कि बिहार उत्तर प्रदेश है तो ऐसी गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए. बिहार में लव जिहाद के खिलाफ कानून नहीं बनेगा. इस मुद्दे पर आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि बीजेपी वाले जेडीयू को भटकाएं. हम लोगों को नहीं भटका सकते हैं. नीतीश जी समझ लीजिए बीजेपी क्या करने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी और जेडीयू की आई प्रतिक्रिया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *