सीएम योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा- 'मोदी का परिवार'

सीएम योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा- 'मोदी का परिवार'

सीएम योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा- 'मोदी का परिवार' 

- अपने नाम के आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा 'मोदी का परिवार'

- प्रधानमंत्री के बयान के समर्थन में शीर्ष बीजेपी नेताओं ने बदला अपना एक्स बायो 

लखनऊ, 4 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में अपने एक्स (पहले ट्विटर) के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है। पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद पीएम के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिख दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पीएम के समर्थन में अपने एक्स हैंडल के बायो में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री के 'चौकीदार' वाले नारे के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं यहां तक कि आम जनता ने भी अपने नाम के आगे 'मैं भी चौकीदार' जोड़ लिया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *