पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खेल
- Updated: 8 August, 2024 06:54
- 108

पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत, सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी'
Comments