वाल्मीकि समाज ने मौली जांगरा में विशाल प्रदर्शन किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 15 March, 2024 20:40
- 140

चंडीगढ़
वाल्मीकि समाज ने मौली जांगरा में विशाल प्रदर्शन किया संज्ञान में लाया जाता है कि भाई श्यामलाल घावरी को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ की आयुक्त के द्वारा 6 मार्च 2024 को प्रताड़ित करने पर 12 मार्च 2024 को अकस्मात मृत्यु के कारण वाल्मीकि समाज ने उनको इन्साफ दिलाने के लिए प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में समाज सभी नेता व बुद्धि जीवी लोग शामिल हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाज के वरिष्ठ नेता गीता राम जी ने किया और गीता राम जी ने प्रशासन को आत्म दाह करने की धमकी दी अगर भाई श्यामलाल घावरी को इन्साफ नहीं मिला तो
Comments