विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा विवादों में घिर गई है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2025 22:17
- 121

विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा विवादों में घिर गई है। महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने मांग की है कि फिल्म की रिलीज से पहले इसे विशेषज्ञों और इतिहास के पारखी लोगों को दिखाया जाए। सामंत ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म बनाना गर्व की बात है। हालांकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्यों पर आपत्ति जताई है। हमारा मानना है कि फिल्म को विशेषज्ञों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संभाजी महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी चीज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक से आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत हटाने की मांग की और कहा कि अगला निर्णय फिल्म देखने के बाद लिया जाएगा। सामंत ने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो फिल्म की रिलीज रुक सकती है।
Comments