देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2025 09:54
- 121

देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, और मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। इन तारीखों के ऐलान के साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने घोषणा की कि उनकी पार्टी इस चुनाव में पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ अकेले अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, "दिल्ली चुनाव में बीएसपी अपने दम पर लड़ेगी और मुझे उम्मीद है कि पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है, और बीएसपी आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराए, जिसमें सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, साम्प्रदायिकता और अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाए।"
Comments