दिन में कितने हजार लीटर खून को पंप करता है आपका दिल? जान लें जवाब

दिन में कितने हजार लीटर खून को पंप करता है आपका दिल? जान लें जवाब

दिन में कितने हजार लीटर खून को पंप करता है आपका दिल? जान लें जवाब

एक आम इंसान का दिल अगर एक मिनट में 70 से 80 बार धड़क रहा है तो इसका मतलब है कि वह इंसान के शरीर में मौजूद खून को हर एक मिनट में 70 से 80 बार पंप कर रहा है.

दिल शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. अगर ये काम करना बंद कर दे तो इंसान की मौत तुरंत हो जाए. लगभग तीन सौ ग्राम का ये अंग हमारे खून को पंप करने का काम करता है. दरअसल, ऑक्सीजन मुक्‍त ब्‍लड दाएं एट्र‍िअम की मदद से दिल में प्रवेश करता है और फिर दाएं वेंट्र‍िकल से ब्लड फेफड़ों में जाता है, इससे फेफड़ों में ऑक्‍सीजन भरता है और सीओटू बाहर निकलता है

इसके बाद ताजा ऑक्‍सीजन से भरे खून को फ‍िर से ड‍िवाइड करने के दिल के बाएं कक्ष से शरीर के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में भेजा जाता है. ये काम एट्र‍िआ और वेंट्र‍िकल एक साथ करते हैं. दरअसल, इनका काम होता है हार्ट से ब्‍लड को पंप करते हुए शरीर में भेजना और फ‍िर ब्‍लड को वापिस हार्ट तक लाना. एक आम इंसान की बात की जाए तो उसका द‍िल एक म‍िनट में 72 से 80 बार धड़कता है.

कितनी बार खून पंप करता है दिल

एक आम इंसान का दिल अगर एक मिनट में 70 से 80 बार धड़क रहा है तो इसका मतलब है कि वह इंसान के शरीर में मौजूद खून को हर एक मिनट में 70 से 80 बार पंप कर रहा है. हालांकि, हर बार जब दिल धड़कता है तो वह शरीर के पूरे खून को नहीं बल्कि, 70 से 80 मिलीलीटर खून को ही पंप कर पाता है. ये प्रक्रिया पूरे दिन चलती है. यानी अगर दिन में 24 घंटे हैं और एक घंटे में 60 मिनट है और मान लो एक मिनट में दिल 72 बार धड़क रहा है तो पूरे दिन में दिल 103,680 बार धड़का यानी पूरे दिन में हमारे दिल ने 103,680 बार हमारे खून को पंप किया.

कितना खून पंप करता है हमारा दिल

हमने जब एआई से इसका जवाब जानना चाहा तो मेटा एआई ने हमें गणना कर के बताया कि हमारा दिल एक बार जब धड़कता है तो लगभग 70 से 80 मिलीलीटर खून पंप करता है. एक मिनट में 4.2 से 5.6 लीटर खून पंप करता है. जबकि पूरे एक घंटे में हमारा दिल 252 से 336 लीटर खून पंप करता है. वहीं पूरे दिन की बात करें तो हमारा दिल एक दिन में 6,048 से 8,064 लीटर खून पंप करता है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *