दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 22 March, 2024 22:10
- 115

बुलंदशहर
बुलंदशहर ... दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर ग्राम नयावास में आयोजित किया गया lसातवें दिवस पर समापन समारोह का आयोजन किया lइस अवसर पर प्रतिदिन की तरह सभी स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होकर शिविर की साफ सफाई कीl इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर ग्राम वासियों को समापन समारोह के अवसर पर शिविर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। समापन समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रबंधक श्रीमती उर्मिला चौधरी, उप प्रबंधक डॉक्टर गीतिका चौधरी, अध्यक्ष श्री अजय पाल सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एच०के० वैश्य एवं अश्विनी शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रबंधक जी ने कहा की एन० एस० एस० से छात्रों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है। बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। शिविर में उपस्थित स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएl सेविकाओं ने स्वागत गान, राधा कृष्ण, (नच नच मोरनी) होली नृत्य, नुक्कड़ नाटक (सोशल मीडिया) भाषण, गीत, कृष्ण सुदामा नाटिका एकल नृत्य (गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु) नाटक वृद्ध आश्रम आदि प्रस्तुत किए हैं । शिविर में उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन डॉ एच०के० वैश्य, श्री अश्वनी शर्मा श्री प्रदीप शर्मा, श्री बागेश्वर सिंह, शिवानंद पांडे, सलमान खातून, काजल रानी, आंचल त्यागी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात शिविर में सातों दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कॉलेज उप प्रबंधक महोदय जी ने ग्राम वासियों के सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री देवेंद्र शर्मा,श्री योगेंद्र कुमार, विनय कुमार सूर्यवंशी, मुकेश कुमार, पिंटू, देवेंद्र सिंह ,संजय कुमार, विमला देवी, कमलेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाली छात्रओं को समाजसेवी दीवान सिंह व अनुज चौधरी की तरफ से पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया
Comments