तिथि 12-3-24 को भारतीय समाज मोर्चा की ओर से संगठन के अध्यक्ष रवि बाली की अगुवाई में नगर निगम लुधियाना ज़ोन ए पर दर्जा चार मुलाजिमों को समय पर तनख़्वाह न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया

तिथि 12-3-24 को भारतीय समाज मोर्चा की ओर से संगठन के अध्यक्ष रवि बाली की अगुवाई में नगर निगम लुधियाना ज़ोन ए पर दर्जा चार मुलाजिमों को समय पर तनख़्वाह न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया

लुधियाना 

तिथि 12-3-24 को भारतीय समाज मोर्चा की ओर से संगठन के अध्यक्ष रवि बाली की अगुवाई में नगर निगम लुधियाना ज़ोन ए पर दर्जा चार मुलाजिमों को समय पर तनख़्वाह न मिलने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया

। धरने की अगुवाई करते हुए रवि बाली ने कहा कि संगठन द्वारा पहले भ धरना लगाया गया था जिसमें पहली बार दो ज़ोनल कमिश्नर जिसमें नीरज जैन और जयदेव सेखों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मुलाजिमों की तनख़्वाह जारी कर दी जाएगी और हर महीने कोई एक तारीख़ भी पक्की कर दी जाएगी जिस दिन मुलाजिमों को तनख़्वाह मिल जाए। दूसरी बार खुद नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर संदीप रिशी ने भी यही आश्वासन दोबारा दिया था वो खोखला निकला। इसी लिए इस बार फिरसे हमें रोस ज़ाहिर करना पड़ा । रवि बाली ने कहा कि यदि इस बार भी कोई सुनवाई न हुई तो अगले हफ़्ते बड़े स्तर पर  नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर के आवास स्थान का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर बबलू अनार्य, बोबी चंडालीया, संदीप चौहान, विशाल वडैच, अमन बाली, राज कुमार भट्टी, राकेश टांक, अनिल चौहान, विरू चंडालीया, गोल्डी, राहुल, सनी गहलोत, दर्शन कुमार बबला, अजय पासी आदि और भी उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *