शिवराज सिंह चौहान के परिवार की बड़ी बहू अमानत की सामने आईं तस्वीरें,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 18 September, 2024 16:06
- 160

शिवराज सिंह चौहान के परिवार की बड़ी बहू अमानत की सामने आईं तस्वीरें,
Amanat-Kartikeya New Pics: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बड़े बेटे कार्तिकेय का रिश्ता पक्का कर दिया है. लिबर्टी कंपनी के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत उनके घर की बहू बनने वाली हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बड़े बेटे का रिश्ता पक्का कर दिया है. लिबर्टी शूज़ कंपनी के मालिक और बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ कार्तिकेय शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी सगाई 17 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से होगी.
कार्तिकेय और अमानत के रोके की तस्वीरें उनकी मां रुचिता बंसल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके बाद से ही परिवार की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और लोग शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार को बधाई देते नहीं थक रहे.
शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत बंसल उदयपुर, राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजिकल रिसर्च में एमएससी किया है.
फिलहाल, अमानत बंसल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. अमानत सांसकृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी काफी निपुण हैं. 15 साल की उम्र में दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम किया था.
अमानत बंसल की मां रुचिता बंसल इज़हार कोरडिज़ाइन्स और कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर खुद जानकारी साझा करते हुए बताया था कि उनके बड़े बेटे के लिए उन्होंने अमानत बंसल को चुना है. 17 अक्टूबर को दोनों की सगाई की रस्म पूरी होगी. इसी के साथ उन्होंने सभी के आशीर्वाद की कामना की.
Comments