सीएमओ की कुर्सी चाहिए तो 40 लाख लाइए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 31 December, 2024 17:13
- 74

सीएमओ की कुर्सी चाहिए तो 40 लाख लाइए
-राजधानी में सीएमओ की लग रही बोली, बोली लगने की जानकारी अमेठी के आषीष सिंह ने सीएम को लिखित में दिया
बस्ती। लखनउ की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में सीएमओ की कुर्सी की 40 लाख में बिक रही है। जिसे कुर्सी चाहिए, वह 40 लाख का कासन मनी जमा करना होगा। डिप्टी सीएम वाले इस विभाग के भ्रष्टाचार को देखकर ही नहीं लगता कि यह विभाग डिप्टी सीएम चला रहे है। जिस तरह टांसफर और पोस्टिगं के नाम पर बोली लग रही है, उसने इस विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। मीडिया पहले ही इस बात मकी जानकारी दे चुकी है, िकइस विभाग को डिप्टी सीएम नहीं बल्कि पूर्व विधायक मुकेष श्रीवास्तव संचालित कर रहे है। इन्हीं के पास कासन मनी डिपाजिट हो रही है। योगीजी को लिखे पत्र में अमेठी के आषीष सिंह ने 40 लाख देने वाले संभावित सीएमओ की सूची को उजागर कर तहलका मचा दिया है। सीएम साहब इसे कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह संषय बना हुआ है, क्यों कि एक साल पहले भी इसी तरह का खुलासा हुआ था, लेकिन सीएम कुछ नहीं डिप्टी सीएम का कर पाए। सूची तक नहीं निरस्त करवा पाए, ऐसा लगता है, कि मानो सीएम का आदेष हो जितना चाहा विभाग को लूट लो हम कुछ नहीं करेगे। पत्र में प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री का जिक्र करते हुए कहा गया कि इन दोनों की मिली भगत से कुर्सी की नीलामी हो रही है। दस जिलों की सूची भी जारी की गई, और दावा किया गया है, कि इन्हें 31 दिसंबर तक सीएमओ की कुर्सी एलाट हो जाएगा। इनमें डा. नंदू राम, डात्र नरेंद्र कुमार, डा. राजेंद्र कुमार, डा. अनिल गुप्त, डा. प्रभा,डात्र अनिल कुमार, डा. पुष्पेंद्र, डा. विनोद कुमार, डा. संत, डा. सचिन वैष्य, डा. रंजन गौतम, डा. मनोज कुमार षुक्ल, डात्र दीपा सिंह, डा. भावनाथ पांडेय, डा. अष्विन कुमार का नाम षामिल है।
Comments