संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित एक कुएं को "हरि मंदिर का कुआं" कहने वाले नगरपालिका
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 10 January, 2025 23:28
- 103

संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित एक कुएं को "हरि मंदिर का कुआं" कहने वाले नगरपालिका के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। मस्जिद कमिटी ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने की अपील की थी।
कमिटी का कहना है कि कुएं की खोदाई और उसे मंदिर का कुआं घोषित करने से वहां पूजा शुरू हो सकती है, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इस पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है और 21 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि तब तक किसी भी प्रकार की गतिविधि, जो यथास्थिति को बदल सकती है, न की जाए।
Comments