राहुल गांधी द्वारा किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2025 17:35
- 89

राहुल गांधी द्वारा किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को राहुल गांधी द्वारा किए गए एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में इस पोस्ट के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप है कि राहुल गांधी ने नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त 1945 का उल्लेख किया, जो अब तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है। इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने विरोध जताया, और इसके अलावा बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी राहुल गांधी की आलोचना की है। दक्षिण कोलकाता के एल्गिन रोड पर नेताजी के पैतृक घर के पास प्रदर्शनकारियों ने इस पोस्ट का विरोध करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज की।
Comments