पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 6 January, 2025 10:27
- 100

पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गांधी मैदान का वह स्थान खाली कराया, जहां प्रशांत किशोर अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे।
हिरासत के दौरान पुलिस पर प्रशांत किशोर के साथ दुर्व्यवहार और थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया गया है। प्रशांत किशोर को अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन उन्होंने वहां इलाज कराने से इनकार कर दिया।
प्रशांत किशोर को अन्य आंदोलनकारियों से अलग रखा गया है, जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है, और पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Comments