प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे

देश

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे

देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में है. 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे. पीएम 30 मई को कन्याकुमारी पहुंचेंगे और 1 जून तक वहीं रहेंगे. कन्याकुमारी में महासागर के बीच उभरी इस विशाल चट्टान पर आसीन होकर ध्यान लगाएंगे. वो भी उसी शिला पर जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था. ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी चुनाव अभियान के बाद पहली बार ध्यान लगाने के लिए जा रहे हैं. 2014 में वो शिवाजी के प्रतापगढ़ और 2019 में उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ गुफा पहुंचे थे. पीएम मोदी देश में अब तक जहां-जहां दौरे पर पहुंचे, वहां पर्यटन को जबरदस्त रफ्तार मिली है. पर्यटकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल भारत के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी में एक स्मारक है, जो समंदर के तट से लगभग 500 मीटर दूर स्थित दो चट्टानों में से एक पर स्थित है. सुकून देने वाली समंदर की हवाएं और नाचती लहरों के बीच ये चट्टान बेहद खूबसूरत और रहस्यमय है. यह भारत के महान संत स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस भूमि की आध्यात्मिक प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाया

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *