प्रधानमंत्री के खिलाफ ग्राफिटी लिखने वाले को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2025 17:35
- 100

दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ग्राफिटी लिखने वाले व्यक्ति को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, राजीव कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का निवासी है। 23 जनवरी को उसने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की दीवार पर प्रधानमंत्री के खिलाफ ग्राफिटी लिखी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को वह ललित कला अकादमी गया था। वहां से निकलने के बाद उसने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन की दीवार पर ग्राफिटी लिख दी। राजीव ने यह भी बताया कि वह अक्सर रोड साइड पिलर्स पर ड्रॉइंग बनाता है और "POPA" को अपने सिग्नेचर के तौर पर इस्तेमाल करता है। उसने जामिया मिलिया इस्लामिया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है और वर्तमान में वजीराबाद के एक स्कूल में अध्यापक है।
Comments