पालिका ईओ मणि जी सैनी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सैनी समाज ने किया जोरदार स्वागत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 16 January, 2024 19:58
- 152

जहांगीराबाद। नगर पालिका ईओ मणि जी सैनी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर नगर के सैनी समाज ने किया जोरदार स्वागत व प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत। मोहल्ला धनी सिंह मंदिर के पीछे स्व. गुलाब सैनी नेता के पुत्र रिंकू सैनी ने समाज के नेतृत्व मे किया पालिका अधिशासी अधिकारी मणि जी सैनी का जोरदार स्वागत। इस मौके पर नगर के सैनी समाज के गणमान्य लोगो ने ईओ मणि जी सैनी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि क़ोई भी सम्मान मिलने के पीछे सभी कि मेहनत होती है। मुझे सम्मान मिला है मगर मेरे साथी पालिका कर्मचारियो का भी इसमे महत्वपूर्ण योगदान है। रिंकू सैनी ने उन्हे प्रतीक चिन्ह देते हुये कहा कि समाज के लिये बड़े ही गौरव कि बात है इस पद पर रहते हुये उन्हे देश के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम मे पहुंचे सभी सैनी समाज के लोगो ने अपने विचार रखे। इस मौके पर सभासद पति कैलास चंद सैनी राकेश सैनी चौधरी सोहन पाल सिंह दीपक सैनी नंदकिशोर सैनी वीरेंद्र गिरी अमृतलाल सैनी डॉ मुकेश लोधी उमेश कुमार दिनेश पाल आकाश सैनी पिंटू सैनी आदि लोग मौजूद रहे
Comments