पिछले 22 सालों से कृष्ण, राधा और बलराम कानूनी दांव-पेंच के चलते जेल में कैद
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2024 11:34
- 116

पिछले 22 सालों से कृष्ण, राधा और बलराम कानूनी दांव-पेंच के चलते जेल में कैद हैं. कानपुर देहात का एक ऐसा थाना जहां भगवान श्री कृष्ण कैद में हैं और कानूनी प्रक्रिया के चलते न्यायालय की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. शिवली के एक प्राचीन मंदिर से भगवान की करोड़ों रुपये की मूर्तियां चोरों ने चुरा ली थीं और इसी थाने में भगवान की मूर्तियों के चोरी होने की एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद एफआईआर मुकदमे में तब्दील हुई और न्यायालय में मामला विचाराधीन हुआ. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया लेकिन मुकदमा पिछले 22 साल से कानपुर देहात न्यायालय में चल रहा है. चोर पैरोल पर बाहर हैं लेकिन इन भगवान की मूर्तियों को अभी कैद से आजादी नहीं मिल सकी है.
Comments