नए साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा खौफनाक मामला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 2 January, 2025 10:02
- 79

नए साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक लड़के पर आरोप है कि उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी है। यह घटना नागपुर के कपिल नगर इलाके की है, जहां बीते 26 दिसंबर को 25 वर्षीय उत्कर्ष ढकोले ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लड़के और उसके माता-पिता के बीच करियर और पढ़ाई को लेकर कुछ अनबन चल रही थी, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने माता-पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
Comments