मनमानी का दस्तूर जारी- इंसानी कटे अंगो के निस्तारण मामलें में उड़ाई गई धज्जियां
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 15 March, 2024 21:22
- 345

लखनऊ
मनमानी का दस्तूर जारी- इंसानी कटे अंगो के निस्तारण मामलें में उड़ाई गई धज्जियां
केजीएमयू प्रशासन की ओर से लापरवाही - तार तार नियमों के बाद भी मामलें में चुप्पी साधे जिम्मेदार
नियमानुसार कटे अंगो के निस्तारण की प्रक्रिया से कोसों दूर केजीएमयू का प्रशासन
लचर व्यवस्थाओ और कागज़ी दावों के बीच केजीएमयू प्रशासन की सामने आई लापरवाही
कटे हाथ को मुँह में दबाकर शताब्दी फेज़ टू में घूमता रहा कुत्ता- केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही उजागर
लापरवाही की घटना में चिकित्सा प्रावधानों का माखौल उड़ाने वालों को किया जा रहा नजरअंदाज
हॉस्पिटल मैनुअल प्रोटोकॉल और जिम्मेदारों के दावों की परते बाहर करती घटना में अबतक कार्रवाई तय नही
स्टेट इंफेक्शन कंट्रोल पॉलिसी एंड मैनुअल का फीडबैक तो दूर घटना से जिम्मेदारी तराशने की बजाय चुप्पी साधे ज़िम्मेदार
Comments