मौनी अमावस्या स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न, शाम 6:00 बजे तक लगभग 2 करोड़ 18 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न, शाम 6:00 बजे तक लगभग 2 करोड़ 18 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न, शाम 6:00 बजे तक लगभग 2 करोड़ 18 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला क्षेत्र व स्नान घाटों पर निरंतर भ्रमणशील रह कर व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा

पूजनीय संतो व श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

आज दिनांक 09.02.2024 को मौनी अमावस्या स्नान पर्व के पावन अवसर पर शाम 6:00 बजे तक लगभग 2 करोड़ 18 लाख स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम तट तथा गंगा जी के तट पर बनाये गये विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी एवं पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में पूजनीय संतों व श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।  श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी। माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी गयी है। माघ मेला क्षेत्र में अपने स्वजनों से बिछड़ने वाले लोगो के लिए खोया-पाया केन्द्र से लगातार एनाउंस कर उनके स्वजनों से उन्हें मिलाया गया। श्रद्धालुओं को मेले में भटकना न पड़े, इसके लिए संगम जाने का मार्ग वापस लौटने का मार्ग व अन्य मार्गों को प्रदर्शित करते हुए साइन बोर्ड रास्तों पर लगाये गये है। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था रही। एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रेम कुमार गौतम, कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डाॅ0 राजीव नारायण मिश्र, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, प्रभारी अधिकारी माघ मेला श्री दयानन्द प्रसाद, अपर जिलाधिकारी मेला श्री विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मौनी अमावस्या के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मौनी अमावस्या का स्नान पर्व सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *