महाकुंभ में हर दिन देश भर से कई बड़े साधु संत और महात्मा पहुंच रहे हैं,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 26 January, 2025 17:47
- 90

महाकुंभ में हर दिन देश भर से कई बड़े साधु संत और महात्मा पहुंच रहे हैं, और लाखों साधु संतों ने वहां अपना डेरा जमा लिया है। इस बीच, बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी महाकुंभ में पहुंचे, जहां वह अमृत स्नान करेंगे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र का समर्थन किया और कहा कि उनका उद्देश्य केवल हिंदू समाज को जागरूक करना है, ताकि भारत को बचाया जा सके। उन्होंने कहा, "महाकुंभ में हम आस्था की डुबकी लगाने आए हैं, महापुरुषों के दर्शन करने आए हैं। यह अमृत उत्सव अद्भुत और अनूठा है। अब डुबकी लगाकर दिखाएंगे। हमारा उद्देश्य सनातन संस्कृति और हिंदुत्व का प्रचार करना है, ताकि हिंदू जागरूक हो जाएं और भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाए।"
Comments