महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर नेताओं और संतों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 10 January, 2025 23:30
- 390
महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर नेताओं और संतों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।.
इसी क्रम में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उनके बयान पर यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दिनेश प्रताप सिंह ने चंद्रशेखर आजाद की तुलना "कौआ" से करते हुए उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जैसे लोग बेबुनियादी बयान देकर महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन को विवादित बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बयान ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। चंद्रशेखर आजाद के समर्थक इस टिप्पणी को अपमानजनक बता रहे हैं, जबकि भाजपा नेता इसे महाकुंभ और धार्मिक भावनाओं का बचाव मान रहे हैं।

Comments