लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 23 January, 2025 16:42
- 68

लॉस एंजिल्स के उत्तर में कास्टिक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग ने हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। यह आग कुछ ही घंटों में 8,000 एकड़ (3,200 हेक्टेयर) से अधिक क्षेत्र में फैल गई। तेज़ सांता एना हवाओं और सूखी झाड़ियों ने आग को और भयानक बना दिया है। कास्टिक झील और सांता क्लैरिटा क्षेत्र के आसपास लगी इस आग के चलते 31,000 लोगों को अपने घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
Comments