लंबे इंतजार के बाद बुधवार रात जमरार बांध के गेट खोलने की मिली इजाजत

लंबे इंतजार के बाद बुधवार रात जमरार बांध के गेट खोलने की मिली इजाजत

लखनऊ 

 लंबे इंतजार के बाद बुधवार रात जमरार बांध के गेट खोलने की मिली इजाजत

रात में बांध के पांच गेट खोलकर 0.72 एमसीएम पानी छोड़ा गया। 

सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि आज टीकमगढ़ तक पानी पहुंच गया। 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद बांध के गेट खोलने पर हुआ निर्णय 

सिंचाई विभाग के अफसरों के मुताबिक यह पानी एक माह तक टीकमगढ़ वासियों की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त रहेगा

जामनी नदी पर स्थित जमरार बांध से मध्य प्रदेश के कुंडेश्वरनगर के पास वरीघाट में पानी पहुंचता है। 

इससे टीकमगढ़ नगर पालिका को पीने का पानी मिलता है। 

इस बार मई माह में टीकमगढ़ में जलस्तर कम हो गया था। इसके चलते पिछले एक माह से टीकमगढ़ में जबरदस्त पेयजल का संकट है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *