कुदरहा में दंबगों का शिकार हो रहे व्यापारी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 1 February, 2025 18:01
- 87

कुदरहा में दंबगों का शिकार हो रहे व्यापारी
-लालगंज एसओ की मनमानी को लेकर मुखर हुए व्यापारी.
बस्ती। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि के नेतृत्व में पदाधिकारियों और व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की मांग किया। पत्र में कहा गया है कि लालगंज थाने की पुलिस ने मनमाने तरीके से 17 नामजद और 20 अज्ञात व्यापारियों के विरूद्ध कथित जाम को लेकर बीनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसे लेकर आये दिन व्यापारियोें का उत्पीड़न किया जा रहा है। मांग किया है कि मामले की जांच कराकर मुकदमा समाप्त कराया जाय और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो।
डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देने के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि ने बताया कि कुदरहा कस्बे में कुछ दबंग और मनबढ लोगों के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। गत 16 जनवरी को विशुनपुरा निवासी रामाशीष कुछ साथियोें के साथ नशे में धुत होकर चाऊंमीन, मोमोज के दुकानदार सोनू पुत्र कोमल के ठेले पर आये और जब सोनू ने कहा कि चाऊंमीन, मोमोज बिक गया है अब नहीं है तो गाली गलौज करते हुये सोनू को बुरी तरह से मारा पीटा, ठेला और सामान पलट दिया। मामले की सूचना कुदरहा पुलिस चौकी पर दिया गया और बाद में लालगंज पुलिस ने पांच दिन बाद मामले में दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में छानबीन और कार्रवाई नहीं किया इससे रामाशीष और उनके साथियों बैसिया निवासी ब्रम्हदेव चौधरी, पवन यादव और कुदरहा निवासी नरेन्द्र चौधरी ने कुदरहा के उन व्यापारियों को धमकाना शुरू किया जिन्होने सोनू के मामले में मदद किया था। यही नहीं लालगंज पुलिस ने न जाने किस दबाव में मनमाने तरीके से 17 नामजद और 20 अज्ञात व्यापारियों के विरूद्ध कथित जाम को लेकर बीनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। आये दिन पुलिस द्वारा व्यापारियांेें को धमकी दी जा रही है।
व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि दोषियोें के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही कथित जाम को लेकर दर्ज मुकदमा वापस किया जाय। पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से श्रवण अग्रहरि, पवन अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, संजय गुप्ता, जुवेर अहमद, रौनक अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, दुर्गा अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि, सुनील मोदनवाल, सतीश मोदनवाल, आशीष मोदनवाल, रामरतन, राम सगुन आदि शामिल रहे।
Comments