किसी स्कूल ने धन का प्रदर्शन किया तो किसी बच्चों की संख्या का एहसास कराया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 27 January, 2025 20:15
- 69

किसी स्कूल ने धन का प्रदर्शन किया तो किसी बच्चों की संख्या का एहसास कराया
किसी ने झंडे को लहराया तो किसी ने फहराया -अधिकाशं लोगों को झंडा लहराने और फहराने का मतलब तक नहीं मालूम
-केनरा बैंक का तो गेट ही नहीं खुला, गणतंत्र दिवस ही नहीं बैंक ने मनाया, बैंक के मैनेजर ने राष्ट का किया अपमान
-रोड शो के कारण महादेवा से बनकटी तक रहा रास्ता जमा, पुलिस के पसीने छूट गए
बनकटी/बस्ती। झंडा कब लहराया और कब फहराया जाता हैं, अगर इसकी जानकारी स्कूलों और सरकारी संस्थाओं को नहीं होगी, तो झंडे का अपमान होगा ही। जानकारों का कहना है, कि झंडा 26 जनवरी को फहराया जाता हैं, और लहराया 15 अगस्त को है। लेकिन बनकटी क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों और सरकारी भवनों में फहराया नहीं बल्कि झंडा को लहराया गया। कैनरा बैंक ने तो पूरे राष्ट का अपमान किया, इस बैंक का गेट तो दस बजे तक खुला ही नहीं था, इसी तरह एसबीआई में मैनेजर आए ही नहीं, और झंडारोहण सहायक मैनेजर ने किया। शिक्षा के क्षेत्र में किसी ने अपने रोड शो में धन का प्रदर्शन तो किसी ने अपने छात्र संख्या को दिखा कर अपनी कामयाबी समझा। कुछ ऐसे भी विद्यालय मिले जहां के लोगों ने झंडा फहराया। ऐसे संस्थानों को नहीं पता की तिरंगा कब फहराया जाता है। इसे एक प्रकार से अज्ञानता ही कहा जा सकता है। दर्पण कॉन्वेंट स्कूल शिद्धनाथ के नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा जो विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई उसके लिए बच्चों का हुनर एवं समस्त शिक्षक बधाई के पात्र हैं। दीपू द्वारा बनाया गया पवन चक्की व सौरभ द्वारा बनाया गया ज्वाला मुखी आकर्षण का केन्द्र रहा। वही चंद्रगुप्तमौर्य प्रभा वंश महिला पीजी कालेज एवं सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कालेज में संयुक्त रुप से गणतंत्र दिवस मना। ध्वजारोहण संस्थापक एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित षिक्षक वंषराज मौर्य ने किया। छात्राओं ने राष्टगान गाया। इससे पूर्व संस्थापक, मुख्य अतिथि अरुण पाल, प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य अनीता मौर्य एवं नीलम मौर्य ने मां सरस्वती एवं महापुरुषों के सम्मुख दीप जलाकर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया। महाविद्यालय के बीएड की बहनों द्वारा राजस्थानी गीत के साथ तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा। लोगों के मुंह से बरबस निकल ही गया विद्यालय हो तो ऐसा। किसान भी इस पर्व पर कहा पीछे मुड़कर देखने वाले इन लोगों ने भी ने भारी संख्या में टैक्टर की रैलियां निकाली। हर टैक्टर पर किसान यूनियन का झंडा व तिरंगा, फूल के मालाओं व गुब्बारों से सजा देखने को मिला। यह रैली महादेवा चौराहे से बनकटी ब्लाक के सामने बिल्कुल सड़क के किनारे पटरियों पर रूकी। परिसर में लगे शहीद हुए सेनानीयों के सिलापट्ट पर फूल-मालाओं का पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। वहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक की सहायक प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया, मैनेजर आए ही नहीं। पूर्वांचल बैंक के प्रबंधक द्वारा स्वयं झंडा रोहण किया गया। यहां पर काफी भीड़ देखने को भी मिला। वहीं केनरा बैंक में झंडा रोहण की बातें करें तो दस बजे तक कोई भी कर्मचारी देखने को नहीं मिले। प्रदर्शनी एवं रोड शो की वजह से महादेवा से बनकटी बाजार तक रोड काफी व्यस्त रहा। यातायात सुचारू ढंग से संचालित करवाने में थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गोंड ने अपने सहयोगियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments