कार और ट्रकों के पीछे क्यों लिखवाते हैं बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 17 August, 2024 11:40
- 127

कार और ट्रकों के पीछे क्यों लिखवाते हैं बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
वास्तु में कई ऐसी चीजों का जिक्र है जिनके इस्तेमाल से हम बुरी नजर से बच सकते हैं. ट्रक के पीछे लोग बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला ये कहावत लिखवाते हैं, क्या है इसका मतलब जानें.
भारत में बुरी नजर से बचने के लिए हवन, उपाय किए जाते हैं. यहां तक की लोग दुकानों या फिर अपने घर के बाहर नींबू मीर्ची, काले मुंह वाला मास्क भी टांगते हैं. मान्यता है कि इससे परिवार, घर, कार्यस्थल पर कभी संकट नहीं मंडराता.
आमतौर पर आपने ट्रकों के पीछे बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला ये मुहावरा लिखा देखा होगा. बुरी नजर का अर्थ ईर्ष्या से है.
वहीं इस मुहावरे में मुंह काला होने का मतलब है उसके सम्माम को भी क्षति पहुंचे. यानि अगर कोई बुरी नजर लगाता है तो उसके साथ सम्मान पर भी दाग लग जाए.
समाज में आम धारणा है कि अक्सर लोग दूसरों की तरक्की देखकर ईर्ष्या रखते हैं. जलन के भावना में वह दूसरों की उन्नति पर बुरी नजर लगाते हैं.
इस मुहावरे का अर्थ ही ये है कि अगर आप मेरे व्यक्तित्व, मेरी किसी वस्तु या मेरे सम्मान से संबन्धित कोई बुरी बात बोलें, सोचें या करें तो आपकी प्रतिष्ठा भी समाज में धूमिल हो जाए
इस मुहावरे का अर्थ ही ये है कि अगर आप मेरे व्यक्तित्व, मेरी किसी वस्तु या मेरे सम्मान से संबन्धित कोई बुरी बात बोलें, सोचें या करें तो आपकी प्रतिष्ठा भी समाज में धूमिल हो जाए
Comments