इन RSS/BJP वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 4 September, 2024 10:53
- 110

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है. बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लिया. कहा कि इतना मजबूर करेंगे कि जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. उन्होंने लिखा, 'इन RSS/BJP वालों का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनकी क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब की एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.'
Comments