गुजरात के पाटन जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 24 January, 2025 18:24
- 76

गुजरात के पाटन जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अहमदाबाद में मिस्त्री का काम करने वाले दूदखा गांव निवासी सुनील सथवारा को बेंगलुरु जीएसटी विभाग से 1.96 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। महज 16-17 हजार रुपये महीने कमाने वाले इस युवक के लिए यह खबर चौंकाने वाली थी।
सुनील सथवारा एक साधारण मिस्त्री हैं, जो छोटे-मोटे काम करके परिवार का खर्च चलाते हैं। जब उन्होंने वकील की मदद से ऑनलाइन जीएसटी नंबर की जांच कराई, तो पता चला कि उनके नाम पर 11 फर्जी कंपनियां संचालित हो रही हैं। ये कंपनियां उत्तर प्रदेश के अयोध्या और अलीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र के नागपुर, कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार जैसे कई राज्यों में पंजीकृत हैं।
सुनील और उनके परिवार ने इस मामले में गृह विभाग और क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा है कि उनके दस्तावेजों का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में जांच जारी है।
Comments