..एडीसी के आशवाशन के बाद प्रदर्शन किया समापत.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 15 March, 2024 19:51
- 136

प्रैस विज्ञप्ति
रिवाइज्ड डीसी रेट्स मे किए गए भेद भाव के विरोध मे बिजली कर्मचारियो ने डीसी कार्यालय के सामने किया जोरदार प्रदर्शन...माननीय एडीसी को सौंपा ज्ञापन...एडीसी के आशवाशन के बाद प्रदर्शन किया समापत.
इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के आवाहन पर बिजली कर्मचारियों ने 2024..2025 के रिवाइज्ड डीसी रेट्स में बराबर ग्रेड पे वाली कैटेगरीज को बराबर बड़ोत्री ना देने के विरोध में डीसी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा माननीय एडीसी अनीशा श्रीवास्तव को रिवाइज्ड डीसी रेट्स में कुछ कैटेगरीज के साथ किए गए भेद भाव के विरोध मे ज्ञापन भी सौंपा। माननीय एडीसी ने अशवाशन दिया कि इस विषय पर जल्द ही मीटिंग की जाएगी तथा डीसी रेट्स मे रह गई त्रुटीयो को दूर किया जाएगा। एडीसी द्वारा दिए गए भरोसे के बाद प्रदर्शन को सथागित कर दिया गया।
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार , यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, चेयरमैन वरिंदर बिष्ट ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि 2024..2025 के रिवाइज्ड डीसी रेट्स मे समान कैटेगरीज को समान बड़ोत्री नहीं दे गई इस के इलावा जूनियर टेक्नी शियन इलेक्ट्रशियन, जूनियर टेक्नीशियन लिफ्ट ऑपरेटर, जुनियर टेक्नीशियन डीजी सेट ऑपरेटर तथा जूनियर टेक्नीशियन फायर सेंसेज ऑपरेटर का ग्रेड पे 2400/ है। इस ग्रेड पे वाली सभी कैटेगरीज को रिवाइज्ड डीसी रेट्स 28203/रुपए दिया गया है किंतु इन चार कैटेगरीज को सिर्फ 4 से 5,% की बडोतरी दी गई है जो के सरा सर धक्का है। उन्हों ने घोषणा की कि अगर इस भेद भाव को खत्म नहीं किया गया तो संघर्ष को होर तेज किया जाएगा जिस की पूरी जिमेदारी चंडीगढ़ प्रशासन की होगी।
मीटिंग को औरों के इलावा कोऑर्डिनेशन कमेटी वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार, सुरिंदर शर्मा,अवतार सिंह,सुखविंदर सिंह, जसपाल चौधरी, गुरप्रीत सिंह,अमृत लाल ,मंजीत सिंह, दीपक कुमार,कुलजीत सिंह,नरेश कुमार ने भी संबोधन किया।
किशोरी लाल
प्रधान
Comments