चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (hMPV)
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 5 January, 2025 10:02
- 298

चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (hMPV) ने चिंता बढ़ा दी है कि कहीं यह कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले। इसे देखते हुए भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताजा घटनाक्रम के तहत तेलंगाना सरकार ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, राज्य में hMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है।
तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि चीन में hMPV से जुड़ी खबरों पर राज्य में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सतर्कता बरतते हुए स्वास्थ्य से संबंधित निर्देशों का पालन करें।
Comments