बेटी तनाव में रहने लगी थी. आखिरकार ज्वॉइनिंग के 4 महीनों में ही उसकी मौत हो गई.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 19 September, 2024 11:21
- 197

ईवाई पुणे को दिग्गज अकाउंटिंग कंपनियों में गिना जाता है. इस कंपनी में केरल की 26 वर्षीय चार्टर्ड अकउंटेंट एना सेबेस्टियन पेराइल काम किया करती थीं जिसकी ओवर वर्क के कारण हाल ही में मौत हो गई थी. अब उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने ईवाई पुणे के बॉस राजीव मेमानी को भावुक ईमेल लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि कंपनी की ह्यूमन राइट्स वैल्यू असलियत से कोसों दूर है. कंपनी में कमरतोड़ काम को अच्छा बताया जाता है. इसके चलते उनकी बेटी तनाव में रहने लगी थी. आखिरकार ज्वॉइनिंग के 4 महीनों में ही उसकी मौत हो गई.
Comments