भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचा

भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचा

भारत की वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचते हुए हैट्रिक लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।

यह उपलब्धि उन्होंने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में हासिल की। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, और मलेशिया की टीम मात्र 31 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान वैष्णवी शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जिसमें उनका हैट्रिक शामिल था।

वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर यह अद्भुत कारनामा किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को मुकाबले में एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *