बचपन से लेकर बुढ़ापे तक, कुल इतने किलो नाखून काट चुके होते हैं आप?

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक, कुल इतने किलो नाखून काट चुके होते हैं आप?

बचपन से लेकर बुढ़ापे तक, कुल इतने किलो नाखून काट चुके होते हैं आप?

इंसानों के हाथों के नाखून पैरों के नाखून के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं. यही वजह है कि आप अपने हाथों के नाखून हफ्ते या 15 दिन में काटते हैं, जबकि पैरों के नाखून महीनों में काटते हैं.

नाखून का इंसानों की जिंदगी में अहम योगदान होता है. लाखों साल पहले जब इंसान जंगलों में रहते थे, तब ये नाखून शिकार को मारने, उसे पकड़ने और ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान हाथों का ग्रिप बनाने के काम आते थे. लेकिन अब इंसान जंगलों में नहीं रहता. अब बढ़े हुए नाखूनों को दो तरह से देखा जाता है. 

महिलाएं बढ़ाएं तो ये खूबसूरती की निशानी होती है और पुरुष बढ़ाएं तो इन्हें अनहाइजीनिक माना जाता है. यही वजह है कि अब लोग हर हफ्ते या 15 दिनों में नाखून काट ही लेते हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि एक इंसान अपने पूरे जीवनकाल में कुल कितने किलो नाखूनों को काट देता है.

एक इंसान कितना नाखून काटता है

रेडिट पर जब ये सवाल पूछा गया तो एक इंसान ने आंकलन करके जवाब दिया कि एक इंसान पूरे जीवनकाल में लगभग 2 से 3 किलो तक अपना नाखून काटता है. वहीं एक यूट्यूब वीडियो में भी इसे लेकर जो जानकारी दी गई उसके अनुसार भी एक इंसान पूरे जीवन काल में लगभग 2 से 3 किलो तक नाखून काटता है.

 इंसानों के हाथो के नाखून जल्दी बढ़ते हैं इसानों के हाथों के नाखून पैरों के नाखून के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं. यही वजह है कि आप अपने हाथों के नाखून हफ्ते या 15 दिन में काटते हैं, जबकि पैरों के नाखून महीनों में काटते हैं. जानवरों के साथ भी ऐसा होता है. उनके आगे के पैरों के नाखून पीछे के पैरों के नाखून के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.

क्या मरने के बाद भी बढ़ते हैं नाखून

नाखून और बालों के बारे में ये सवाल अक्सर पूछा जाता है. कई जगह आपको लिखा मिल जाएगा कि मरने के बाद भी इंसान के बाल और नाखून बढ़ते हैं. हालांकि, हाल ही में हुए एक रिसर्च में पता चला कि ये बात सही नहीं है. दरअसल, मरने के बाद इंसानों की स्किन और मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं ऐसी स्थिति में स्किन के अंदर छिपे नाखून बाहर आने लगते हैं. इसी को देख कर लोगों को लगता है कि मरने के बाद भी इंसानों के नाखून बढ़ रहे हैं.

किसका था सबसे लंबा नाखून

साल 2014 में सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीधर चिल्लई नाम के शख्स ने कायम किया था. श्रीधर के लेफ्ट हैंड के नाखूनों की लंबाई 30 फीट के करीब थी. जबकि अंगूठे के नाखून की लंबाई लगभग 6.5 फीट थी. इसी के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया था कि किसी भी व्यक्ति का नाखून कम से कम 6.5 फीट की लंबाई तक बढ़ सकता है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *