UP की ब्यूरोकेसी के 2015 बैच के कई अफ़सरों का बैच बदलकर DOPT ने 2014 कर दिया है.

UP की ब्यूरोकेसी के 2015 बैच के कई अफ़सरों का बैच बदलकर DOPT ने 2014 कर दिया है.

New Delhi... 

UP की ब्यूरोकेसी के 2015 बैच के कई अफ़सरों का बैच बदलकर DOPT ने 2014 कर दिया है. 

 संबंधित IAS अफ़सरों के पक्ष में CAT का फैसला आने के बाद DOPT ने यह आदेश किया है.

नियमतः इन अधिकारियों को 2014 का बैच मिलना चाहिए था. लेकिन प्रमोशन के बाद DOPT ने उन्हें 2015 बैच एलॉट कर दिया था. इसके खिलाफ प्रभावित अफसरों ने CAT का दरवाजा खटखटाया था जहाँ इन अफ़सरों को जीत हासिल हुई है !!

संबंधित आईएएस - 

IAS हरिकेश चौरसिया, 2014, विशेष सचिव आयुष UP,

IAS बृजेश कुमार, 2014 एडिशनल कमिश्नर मुरादाबाद UP, 

IAS महेंद्र सिंह, 2014, विशेष सचिव गृह विभाग UP, 

IAS रविंद्र पाल सिंह, 2014, विशेष सचिव भाषा, निदेशक हिंदी संस्थान UP...

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *