आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से निष्काम भाव से गौ माता की गौशाला सेक्टर 45 की टीम ने गौ माता का उपचार किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 11 March, 2024 18:29
- 193

चंडीगढ़
आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 डी चंडीगढ़ की तरफ से निष्काम भाव से गौ माता की गौशाला सेक्टर 45 की टीम ने गौ माता का उपचार किया
सुनील कुमार पांडेय
यहां जो एक्सीडेंट है राम दरबार की मध्य भाग में हुआ और गौ माता की इलाज के लिए फेयर ब्रिगेडियर चंडीगढ़ ने गौशाला सेक्टर 45 जी को सूचना दी तुरंत बाद गौशाला की डॉक्टर की टीम के साथ उस स्थान पर गए जहां पर गौ माता का एक्सीडेंट हुआ और फिर गौ माता का उपचार किया गया गौरी शंकर सेवादल के सदस्य श्रीमान सुमित शर्मा विनोद कुमार रमेश कुमार शर्मा रजनीश रामपाल दिलीप रावत जी ने बताया कि जब यह घटना जब यह घटना हुई इसकी जानकारी तुरंत गौशाला सेक्टर 45 को दी गई जिसमें गौ माता की कुछ हिस्से में जटिल छोटी आई है उसके बाद तुरंत गौशाला की टीम वहां पहुंची और उपचार शुरू किया चंडीगढ़ पुलिस के जवान भी वहां पर पहुंचे उन्होंने गौशाला की बहुत प्रशंसा की और कहा कि गौशाला हमेशा धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक गौ माता की उपचारऔर जीव जंतुओं की विशेष सेवा के लिए सबसे पहले आगे रहते हैं
Comments