आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में करेंःडीएम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- खबरें हटके
- Updated: 13 January, 2025 22:38
- 201

आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा अधिकारी स्वयं अपने देख-रेख में करेंःडीएम
बस्ती। आईजीआरएस संदर्भाे की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने विभागवार अधिकारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आईजीआरएस से संबंधित प्राप्त शिकायतों की समीक्षा स्वयं अपने देख-रेख में किया जाय। शिकायत का स्थलीय निरीक्षा कर पोर्टल पर समयान्तर्गत अपलोड किया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री संदर्भ (जनता दर्शन), मा. शासन संदर्भ से संबंधित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भाे की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला समाज कल्याा अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Comments