उज्जवला योजना के तहत महंगा मिल रहा है गैस सिलेंडर? यहां कर सकते हैं शिकायत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 25 August, 2024 19:37
- 113

उज्जवला योजना के तहत महंगा मिल रहा है गैस सिलेंडर? यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर कोई आपको उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिल करवा रहे हैं. और एजेंसी से आपको महंगा सिलेंडर दिया जा रहा है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
भारत सरकार द्वारा लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. इनमें लोगों की जरूरत को देखकर अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जाती है. एक समय था जब भारत में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब अब लगभग सभी घरों में गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना बनाया जाता है. शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहां पर गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना ना बनाया जाता हो.
गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना बनाने में काफी आसानी होती है और खाना जल्दी भी बन जाता है. गैस सिलेंडर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार भी प्रोत्साहन दे रही है. भारत सरकार की उज्जवला योजना के तहत गरीब जरूरतमंद महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं. जिसमें उन्हें सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी भी जाती है. अगर कोई आपको उज्ज्वला योजना के तहत महंगा सिलेंडर देता है. तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं
यहां करवाई जा सकती है शिकायत दर्ज
अगर आप उज्ज्वला योजना का लाभ ले रहे हैं. और इसके तहत आप सिलेंडर रिफिल करवा रहे हैं. लेकिन आपसे गैस एजेंसी पर सिलेंडर रिफिलिंग के लिए ज्यादा पैसे मांगे जा रहे हैं. तो आप इस तरह की स्थिति में उस गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बता दें उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 603 रुपये का सिलेंडर दिया जाता है जिसमें से ₹300 सब्सिडी के तौर पर उनके खाते में वापस भेज दिए जाते हैं.
अगर आपको इस कीमत से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. तो फिर समझ लीजिए आपसे ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन नंबर 1800-266-6696 पर काॅल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. बता दें यह उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर है. यहां आप उस एजेंसी और डीलर के बारे में शिकायत कर सकते हैं.
इंडेन हेल्पलाइन पर भी कर सकते हैं शिकायत
इसके साथ ही आप एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 पर भी शिकायत कर सकते हैं. अगर आपने इंडेन एजेंसी से सिलेंडर लिया है तो इंडेन गैस एजेंसी की हेल्पलाइन नंबर1800-233-3555 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल https://www.mopnge-seva.in पर जाकर के भी अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं. आप की शिकायत की जांच की जाएगी और शिकायत सही पाई जाने पर गैस एजेंसी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Comments