सरकारी हॉस्टल के खाने में निकली छिपकली! देर रात 100 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत, 60 को कराया गया भर्ती

सरकारी हॉस्टल के खाने में निकली छिपकली! देर रात 100 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत, 60 को कराया गया भर्ती

सरकारी हॉस्टल के खाने में निकली छिपकली! देर रात 100 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत, 60 को कराया गया भर्ती

लातूर:

Latur News: लातूर के एक सरकारी हॉस्टल के खाने में छिपकली निकलने की बात सामने आई है. खाने के बाद देर रात अचानक 100 लड़कियों की तबीयत खराब हो गई. उल्टी और चक्कर आने की शिकायत पर उन्हें एडमिट कराया गया.

Latur Food Poisoning Case: महाराष्ट्र के लातूर में एक हॉस्टल की 100 छात्राओं की तबीयत अचानक एक साथ बिगड़ गई. लातूर शहर के सरकारी पुरनमल लाहोटी पॉलिटेक्निक हॉस्टेल में रात के खाने के बाद छात्राओं में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जिन 100 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है, उनमें से करीब 60 लड़कियों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. छात्राएं लातूर के विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिट हैं.


मामले की गंभीरता को देखते हुए लातूर के सांसद संसद डॉ. शिवाजी काळगे बीमार छात्राओं से मिलने अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि रात करीब 11.00 बजे अचानक हॉस्टल में 60 लड़कियों को उल्टियां आने लगीं. इसके बाद उन्हें लातूर शहर के विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. डॉक्टर्स ने जांच कर फूड पॉइजनिंग होने की जानकारी दी. 

हॉस्टल के खाने में निकली थी छिपकली 

वहीं, हॉस्टल के खाने की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि दाल-चावल में छिपकली पड़ी हुई है. खाने में छिपकली होने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. अब सरकारी हॉस्टल में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *