लोकसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 10 March, 2024 15:08
- 186

लोकसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.
लोकसभा चुनाव संचालन को लेकर अब आयोग के समक्ष एक नया संकट पैदा हो गया है. निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था. अभी कुछ रोज पहले ही चुनाव आयुक्त अनूप पांडे रिटायर हुए थे. पांडे का रिटायरमेंट 15 फरवरी को हुआ था. अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद आयोग में अब केवल चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार ही रह गए हैं. आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर के अलावा दो और इलेक्शन कमिश्नर होते हैं.
कानून मंत्रालय ने क्या बताया ?
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से अरुण गोयल के इस्तीफे को लेकर
शनिवार, 9 मार्च को जानकारी दी गई.
एक गजट अधिसूचना में कहा गया, 'राष्ट्रपति ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो 09 मार्च, 2024 से प्रभावी माना जाएगा'...
Comments