पेट्रोल डालते वक्त गड़बड़ी करे पेट्रोल पंप का कर्मचारी, तो यहां करें शिकायत, पेट्रोल पंप होगा सील

पेट्रोल डालते वक्त गड़बड़ी करे पेट्रोल पंप का कर्मचारी, तो यहां करें शिकायत, पेट्रोल पंप होगा सील

पेट्रोल डालते वक्त गड़बड़ी करे पेट्रोल पंप का कर्मचारी, तो यहां करें शिकायत, पेट्रोल पंप होगा सील

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरवाते वक्त आपको किसी गड़बड़ी का अंदेशा होता है. या आपको धांधली होती हुई दिखाई देती है. तो आप आप उस पेट्रोल पंप की शिकायत कर सकते हैं.

लोग गाड़ी खरीदते वक्त काफी ध्यान देते हैं. कौन सी गाड़ी खरीदनी है उसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस हैं, क्या-क्या फीचर्स हैं. तब जाकर गाड़ी लेते हैं. गाड़ियों में पेट्रोल- डीजल की गाड़ियां लोग ज्यादा खरीदते हैं. हालांकि पेट्रोल डीजल की तुलना में सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोगों को इस्तेमाल के हिसाब से काफी किफायती पड़ती हैं. लेकिन फिर भी इनकी खरीददारी तुल्नात्मक स्तर पर कम होती है.

पिछले कुछ ऐसे से पेट्रोल डीजल के दाम भी काफी बड़े हैं लोगों के लिए एक परेशानी का सबब यह भी है. सामान्य तौर पर लोग कहीं जब जाते हैं. तो वह गाड़ियों के टैंक फुल करवार जाते हैं. ताकि रास्ते में पेट्रोल खत्म ना हो. लेकिन कई बार पेट्रोल-डीजल बीच में खत्म हो जाता है.ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल डीजल डालते हैं वक्त गड़बड़ी कर दी होती है. अगर आपको पेट्रोल पंप पर इस तरह की गड़बड़ी नजर आती है तो आप शिकायत कर सकते हैं. 

HP पेट्रोल पंप की यहां करें शिकायत

अगर आपने पेट्रोल-डीजल हिंदुस्तान पैट्रोलियम के पंप पेट्रोल पंप से भरवाया है. और आपके वहां कुछ गड़बड़ी या कुछ धोखाधड़ी होती हुई नजर आई है. तो ऐसे मौके पर आप हिंदुस्तान पैट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.  इसके लिए आपको https://www.hindustanpetroleum.com/pages/Complaints-and-Feedback पर विजिट करना होगा. यहां आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करवा पाएंगे.

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप की शिकायत यहां करें

अगर आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं. और आपके वहां कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है. या कुछ ऐसी चीज हो रही है. जो आपको परेशान कर रही है. तो ऐसे मौके पर आप इंडियन ऑयल की हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 

पेट्रोलियम मंत्रालय में भी कर सकते हैं कंप्लेंट

 पेट्रोलियम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत करने के अलावा आप भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.  इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pgportal.gov.in/ पर जाना होगा. 

शिकायत सही हुई तो होगी कार्रवाई

आप जिस पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हैं. और जांच के बाद आपके द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत सही पाई जाती है. तो ऐसे में संबंधित पेट्रोल पंप पर कार्रवाई हो सकती है. यहां तक की पेट्रोल पंप सील भी किया जा सकता है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *