निगम की वित्त एवम अनुबंध समिति के लिए भाजपा के तीन नामांकन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 8 March, 2024 20:40
- 208

चंडीगढ़
निगम की वित्त एवम अनुबंध समिति के लिए भाजपा के तीन नामांकन
सुनील कुमार पांडेय
चंडीगढ़ नगर निगम में एफ एंड सीसी के लिए भाजपा की तरफ से तीन प्रत्याशियों के नामांकन भरे गए।
प्रदेश महामंत्री अमित जिंदल व डॉ. हुकम चंद के नेतृत्व में भाजपा पार्षद महेश इंदर सिंह संधू, जसमनप्रीत सिंह तथा लखबीर सिंह बिल्लू ने नगर निगम की वित्त और मअनुबंध समिति एफ एंड सी सी के सदस्य के रूप में चुनाव हेतु निगम सचिव शंभू राठी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया ।
इस अवसर पर दोनों महामंत्रियों के साथ भाजपा के अन्य पार्षद भी उपस्थित रहे।
Comments