मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली, उसमें एक भी दलित, ओबीसी नहीं...', प्रयागराज में बोले राहुल गांधी

मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली, उसमें एक भी दलित, ओबीसी नहीं...', प्रयागराज में बोले राहुल गांधी

मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली, उसमें एक भी दलित, ओबीसी नहीं...', प्रयागराज में बोले राहुल गांधी

 गांधी ने प्रयागराज में एक बार फिर जाति जनगणना की बात दोहराई. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इसकी जरूरत क्यों है. राहुल गांधी ने मिस इंडिया को लेकर भी बयान दिया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी प्रयागराज दौरे के दौरान संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सुल्तानपुर के मोची रामचैत की कहानी सुनाई, जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जाति जनगणन से सिर्फ आबादी का पता सकेगा और हम ये जानना चाहते हैं कि किस चीज किन-किन लोगों की कितनी भागेदार है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जाति जनगणना करानी पड़ेगी.

मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली...'

इस सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी ने कहा, "90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं. अल्पसंख्यक भी इसी में आते हैं. मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली. मुझे लगा इसमें तो एक दलित, आदिवासी महिला तो होगी, लेकिन नहीं उस लिस्ट में न दलित है, न आदिवासी है, न ओबीसी है." मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री और मिस इंडिया बनने वालों में 90 फीसदी वालों की सही संख्या पता चलनी चाहिए. संविधान को 10 फीसदी वर्ग वालों ने नहीं, बल्कि 100 फीसदी वालों ने बनाया है"

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *