लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों में 3 शादियां की.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 4 September, 2024 12:48
- 119

इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों में 3 शादियां की. इसके अलावा इस लड़की का एक प्रेमी भी है. इस लुटेरी दुल्हन ने पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर रखा, दूसरे और तीसरे पति के घर सिर्फ तीन दिन ही रही. एक से शादी का रिश्ता कराने पर दलालों के जरिए रुपए ठगे..तो दूसरे से शॉपिंग और तीसरे पति से इलाज के नाम पर लाखों रुपए लिए. फिर कभी उनके पास लौटी नहीं. लड़की फोन पर लंबी-लंबी बातें करती थी जिसके कारण दूसरे पति को शक हुआ. उसने छानबीन की तो पता चला कि पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से बात करती है. वह किसी तरह बॉयफ्रेंड तक पहुंचा. बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने शादी करके तुम्हें ठगा है. पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश कर रही है.
Comments