खेले जा रहे मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 22 September, 2024 13:11
- 116

राजस्थान के जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में इन दिनों राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच आयोजित किए जा रहे हैं. इंडिया कैपिटल और अर्बन हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की. जब दोनों युवक महिला कांस्टेबल से अभद्रता कर रहे थे तो उसने युवकों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद महिला ने परेशान होकर अपने अन्य साथी पुलिसकर्मियों को बुलाया. वहीं जब अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो दोनों युवक उनसे भी भिड़ गए. इसके बाद बाहर से पुलिस टीम को बुलाया गया और दोनों मनचलों की पिटाई करते हुए कॉलर पकड़कर थाने ले जाया गया.
Comments