खेले जा रहे मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की.

खेले जा रहे मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की.

राजस्थान के जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में इन दिनों राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के  मैच आयोजित किए जा रहे हैं. इंडिया कैपिटल और अर्बन हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सुरक्षा में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की. जब दोनों युवक महिला कांस्टेबल से अभद्रता कर रहे थे तो उसने युवकों को समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. इसके बाद महिला ने परेशान होकर अपने अन्य साथी पुलिसकर्मियों को बुलाया. वहीं जब अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो दोनों युवक उनसे भी भिड़ गए. इसके बाद बाहर से पुलिस टीम को बुलाया गया और दोनों मनचलों की पिटाई करते हुए कॉलर पकड़कर थाने ले जाया गया.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *