कैथल से गिरफ्तार हुआ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी, जाशीन अख्तर से मिला कनेक्शन

कैथल से गिरफ्तार हुआ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी, जाशीन अख्तर से मिला कनेक्शन

Baba Siddique Murder Case: कैथल से गिरफ्तार हुआ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी, जाशीन अख्तर से मिला कनेक्शन

Baba Siddiqui Murder News: हरियाणा के कैथल से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी शराब के ठेके पर काम करता था. उसपर जाशीन अख्तर को पनाह देने का आरोप है.

Baba Siddiqui Murder Case Update: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार को हरियाणा के कैथल से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित कुमार है, जो कलायत के बाता गांव का रहने वाला है. अमित पर आरोप है कि उसने जाशीन अख्तर को कैथल में पहना दी थी और उसे मकान किराए पर दिलवाने में मदद की. इससे पहले कैथल के ही गुरमेल को बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के आरोप में मौके से पकड़ा जा चुका है.

बताया जा रहा है कि अख्तर ने कैथल जेल में 15 महीने पहले इन दोनों मॉड्यूल को अपना दोस्त बनाया था. कैथल पुलिस जाशीन अख्तर को कैथल के कस्बा कलायत में एक आरोपी पर गोली चलाने के मामले हथियार सप्लाई करने के आरोप में पंजाब की कपूरथला जेल से लेकर आई थी. परिवार वालों का कहना है कि उसने जाशीन अख्तर को खाना खिलाया था. 

शराब ठेके पर काम करता था अमित

अमित के परिवार वालों का कहना है कि मुंबई क्राइम ब्रांच उसके बेटे को घर से गिरफ्तार करके ले गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें बताया है कि हमारे बेटे के मोबाइल में एक मुस्लिम लड़के का उसके साथ फोटो मिला है. पुलिस उसका मोबाइल भी साथ ले गई है. वहीं 12वीं पास अमित के माता-पिता दोनों मजदूरी करते हैं और वो शराब के ठेके पर काम करता था.

बता दें कि 12 अक्टूबर की रात को बांद्रा के निर्मल नगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनकी हत्या की गई थी. तीन लोगों ने इस हत्या की वारदाता को अंजाम दिया था, जिसमें 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थीं. उन्हें तुरन्त लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *