कुंजम भटनागर को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया टीवी रोग के उपलक्ष में।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 27 March, 2024 23:37
- 161

बगवां
कुंजम भटनागर को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया टीवी रोग के उपलक्ष में।
बगवां की रहने वाली नर्सिंग छात्र 3rd ईयर गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज योल जिला कांगड़ा में पढ़ाई कर रही है उसने उसने श्रय रोग टीवी की रोकथाम (tuberculosis) के ऊपर एक भाषण दिया उसमें काफी बच्चों ने हिस्सा लिया उसमें कुंजन भटनागर जो कि प्रथम आई यह भाषण खंड विभाग सिविल हॉस्पिटल नगरोटा बगवां में किया गया डॉक्टर रवि भारद्वाज जी ने उनको पुरस्कार से नवाजा और कुंजन भटनागर ने बोला कि टीवी रोग जो है यह बहुत बड़ी बीमारी नहीं है टाइम पर दवाई ले और डॉक्टर को चेक करवाय और इस बीमारी को नजर अंदाज न करें को उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता हुई भाषण में यह कहा कि टीवी की इस बीमारी को नजर नजर अंदाज न करें यह बीमारी मौत का कारण भी बन सकती है उसने कहा कि टाइम पर डॉक्टर को चेक करवा के इसकी दवाई ले और इसका पूरा इलाज करें
Comments