इस दिशा में रखे पेड़-पौधे बढ़ाते हैं तनाव, घर में होते हैं लड़ाई-झगड़े

इस दिशा में रखे पेड़-पौधे बढ़ाते हैं तनाव, घर में होते हैं लड़ाई-झगड़े

इस दिशा में रखे पेड़-पौधे बढ़ाते हैं तनाव, घर में होते हैं लड़ाई-झगड़े

वास्तु शास्त्र में घर में कुछ पेड़-पौधों की दिशा का विशेष स्थान बताया गया है. इन दिशाओं का ध्यान ना रखने पर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.

वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है. इसके अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. 

वास्तु में पेड़-पौधे लगाने की भी एक निश्चित दिशा बताई गई है. गलत दिशा में लगाए गए पेड़-पौधे घर में नकारात्मकता ऊर्जा लाते हैं. माना जाता है कि इससे घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं. वास्तु के अनुसार घर की कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए वरना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानते हैं इन पौधों के बारे में.

केले का पौधा (Banana Tree)

केले का पौधा ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. गुरुवार के दिन इस पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए. 

केले के पेड़ को कभी भी आग्रेय कोण और पश्चिम दिशा में भी नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में केले का पौधा लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. दक्षिण दिशा में केला लगाने से इसके नकारात्मक फल मिलते हैं. केले का पौधा हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए.

तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. हर दिन तुलसी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. तुलसी का पौधा कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. 

इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में कलेश बढ़ता है और कई तरह की आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं. तुलसी का पौधा ईशान कोण, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. तुलसी के लिए उत्तर दिशा को सबसे शुभ माना गया है जबकि पूर्व दिशा में तुलसी लगाने पर घर में सूर्य के समान ऊर्जा आती है.

मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट को घर के लिए लकी पौधा माना जाता है. अधिकतर घरों में मनी प्लांट देखने को मिल जाता है. मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जिस घर में मनी प्लांट फूलता फलता है वहां खुशहाली रहती है. 

वास्तु के अनुसार कभी भी दक्षिण दिशा में मनी प्लांट लगाने से बचना चाहिए वरना यह लाभ की बजाय हानि करा सकता है. इससे घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी देखनी पड़ सकती है. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *